विदेश से भ्रष्टाचार करने वालों का संबंध कांग्रेस से ही होता है : सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, 11 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में दरार साफ है और उसी को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी सदन नहीं चलने दे रही है. साथ ही उन्होंने जॉर्ज सोरोस और सदन न चलने देने के मुद्दे पर भी खुलकर बातचीत की.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “मूल कारण यह है कि कांग्रेस पार्टी इंडी गठबंधन के अंदर विश्वास खो चुकी है. इंडी गठबंधन के अंदर कांग्रेस पार्टी के प्रति अविश्वास स्पष्ट रूप से दिख गया. पार्टी शायद उसे कवर करने के लिए प्रयास कर रही है. गठबंधन में दलों में होड़ लगी है कि कौन किसको अपने मुद्दों पर लाने में सफल होता है.”

जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग विदेशी धरती से भारत के खिलाफ भ्रष्टाचार में संलिप्त होते हैं, उनका संबंध कांग्रेस पार्टी से ही क्यों होता है. इन लोगों के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का संबंध हमेशा से निकलता आया है. याद कीजिए भोपाल गैस त्रासदी में यूनियन कार्बाइड गैस लीक मामले में वारेन एंडरसन का संबंध किससे था. बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्रोच्चि, अगस्ता वेस्टलैंड डील में क्रिश्चियन मिशेल से किसका संबंध निकला, कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का. जॉर्ज सोरोस का किससे संबंध है कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को उसी चीज की घबराहट है. कहीं सारे के सारे तथ्य निकलकर सामने आए तो समस्या और बढ़ जाएगी.

भाजपा नेता ने कहा, “जब हमने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर नोटिस दिया तो केवल बीजेपी के लोगों ने नहीं दिया. जदयू के संजय झा का भी नोटिस था. साथ ही जी.के. वासन का भी नोटिस था. कांग्रेस नहीं चाहती कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा हो, इसलिए वह ऐसा व्यवहार कर रही है.”

पीएसएम/एकेजे