नई दिल्ली, 11 दिसंबर . दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा कि दिनेश कार्तिक का एसए20 टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में खेलना इस बात की शुरुआत हो सकती है कि भविष्य में और भी भारतीय खिलाड़ी इस छह टीमों वाली लीग में हिस्सा लें.
दिनेश कार्तिक ने इस साल आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. वह 9 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा होंगे.
जैक कैलिस एसए20 के ब्रांड एंबेसडर हैं. दिग्गज ऑलराउंडर ने के साथ एक वर्चुअल बातचीत में कहा, “यह बहुत शानदार है कि भारत के बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में आ रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों को आमतौर पर दुनियाभर की लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिलती थी. उम्मीद है, यह शुरुआत है. आगे और भी भारतीय खिलाड़ी यहां खेलेंगे.”
कैलिस ने आगे कहा, “लोग भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना बहुत पसंद करते हैं, खासकर आईपीएल में. दिनेश कार्तिक को लाइव खेलते देखना फैंस के लिए रोमांचक होगा.”
कैलिस पहले दो सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच रहे. उनका मानना है कि तीसरा सीजन फैंस के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय होगा.
उन्होंने कहा, “हर सीजन में कोशिश की गई है कि बेहतर विदेशी खिलाड़ी लाए जाएं. पहले सीजन में यह थोड़ा मुश्किल था क्योंकि लीग के लिए सही समय तय करना कठिन था. लेकिन अब यह शेड्यूल में है और विदेशी खिलाड़ी इसके लिए अपनी तारीखें पहले से तय कर सकते हैं. इस बार हमें और भी अच्छे विदेशी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे.”
कैलिस ने यह भी कहा कि एसए20 सिर्फ क्रिकेट का मजा लेने के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का मौका है. जिसमें क्रिकेट का स्तर भी बहुत ऊंचा है.
इस बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप अपनी जीत की हैट्रिक के लिए मैदान में उतरेगी. टीम अपने घरेलू मैदान सेंट जॉर्ज पार्क में एमआई केप टाउन के खिलाफ अभियान शुरू करेगी.
कैलिस ने टीम के बारे में कहा, “जब आप एक बार खिताब जीत लेते हैं, तो सभी टीमें आपको हराने की कोशिश करती हैं. उन्होंने दूसरी बार खिताब बचाया, जो बहुत बड़ी बात थी. तीसरी बार यह और मुश्किल होगा क्योंकि अब सभी उनके पीछे हैं. लेकिन उनकी योजना और कोचिंग स्टाफ बहुत अच्छे हैं. मुझे लगता है कि उनकी टीम इसे फिर से जीत सकती है.”
–
एएस/