चीनी पीएम ने मुख्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठनों के प्रमुखों के साथ बातचीत की

बीजिंग, 10 दिसंबर . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने पेइचिंग के स्टेट गेस्ट हाउस में नए विकास बैंक, विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन समेत मुख्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठनों के प्रमुखों के साथ 1+10 वार्तालाप आयोजित किया और विकास की समानताएं एकत्र कर वैश्विक समान समृद्धि बढ़ाने पर विचारों का गहन आदान-प्रदान किया.

ली छ्यांग ने कहा कि वर्तमान वैश्विक आर्थिक वृद्धि कमजोर है और आर्थिक भूमंडलीकरण तथा बहुपक्षवाद बाधाओं व चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिससे अनिश्चिताएं और बढ़ रही हैं. विभिन्न पक्षों को विकास पर फोकस रखकर शांति व स्थिरता वाला विकास वातावरण तैयार करना, वैश्विक शासन स्तर उन्नत करना, वैश्विक व्यवसाय चेन व सप्लाई चेन की सुरक्षा और वैश्विक वृद्धि का नया इंजन तैयार करना चाहिए.

ली छ्यांग ने बल दिया कि चीन आर्थिक भूमंडलीकरण और बहुपक्षवाद का सुदृढ़ संरक्षक है. चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिर वृद्धि का संचालन तंत्र है, सतत विकास की अतिरिक्त गुंजाइश है और सकारात्मक बाहरी प्रभाव है.चीनी अर्थव्यवस्था का आगे बढ़ने का मूल तर्क नहीं बदला है.

ली छ्यांग ने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंड और बहुपक्षीय व्यापार तंत्र की सुरक्षा करने को तैयार है और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा वैश्विक शासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का समर्थन करता है.

अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठनों के प्रमुखों ने चीन के विकास की विशाल उपलब्धियों की प्रशंसा की और चीनी आर्थिक ट्रांसफॉर्मेशन व भविष्य पर पक्का विश्वास जताया. विभिन्न पक्ष चीन के साथ सहयोग मज़बूत कर बहुपक्षवाद व वैश्वीकरण की सुरक्षा करने को तैयार हैं ताकि समान वृद्धि व सतत विकास बढ़ाया जाए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/