मुंबई, 10 दिसंबर . बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं. एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने अपने निजी और राजनीतिक जीवन से जुड़ी कई पहलुओं पर बात की.
आप सांसद ने साक्षात्कार में बताया कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और उन्हें ही आध्यात्मिक प्रेरणा मानते हैं.
उन्होंने बताया कि वह घर में शिव भक्ति का माहौल देखकर बड़े हुए हैं और पिता सुनील चड्ढा से प्रभावित हैं, उनके जो पिछले 40 साल से सुबह घर से निकलने से पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. एक्टर भी अपने पिता से प्रेरणा लेते हैं और सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करते हैं.
राघव ने बताया उनके साथ उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा भी बहुत धार्मिक हैं और भगवान में उनकी गहरी आस्था है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने आध्यात्मिक पक्ष के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और इसे व्यक्तिगत रखने और सार्वजनिक नहीं करने की कोशिश करते हैं.
पिछले महीने उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर अपना जन्मदिन मनाया और गंगा आरती में भी भाग लिया था.
परिणीति और राघव ने पिछले साल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में शादी की थी. शादी समारोह में राजनीतिक जगत के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य भी शामिल हुए थे.
परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था.
परिणीति ने हाल ही में अपने नए शुरू किए व्लॉग (वीडियो ब्लॉग) के बारे में भी फैंस को जानकारी दी थी.
–
एमटी/एकेजे