नीतीश पर लालू के बयान पर जदयू ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया, संजय झा ने कहा- आधी आबादी के बारे में घटिया सोच

पटना, 10 दिसंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर राजद के अध्यक्ष लालू यादव के ‘आंख सेंकने’ वाले बयान पर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा और जदयू के नेता इसे घटिया सोच बता रहे हैं.

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि इस बयान के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्होंने जीवन भर बिहार को अपमानित करने का काम किया है. आज वह अपने जीवन के अंतिम मुकाम पर पहुंच गए हैं. उनका तन भी काम नहीं कर रहा है मस्तिष्क भी काम नहीं कर रहा है. पहले भी अपने फूहड़पन के कारण बिहारी शब्द को गाली बना दिया. जाते-जाते फिर से वह उसी राह पर बढ़ रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि लालू यादव को संवैधानिक पद का सम्मान करना चाहिए.

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने लालू यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका यह बयान आधी आबादी के बारे में घटिया सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “आधी आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच. इंडी गठबंधन के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाये वह कम होगी. हमें गर्व है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसलों के कारण बिहार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है.”

बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि लालू यादव जिस तरीके से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, यह उनकी राजनीतिक शख्सियत को शोभा नहीं देता है. मुझे लगता है अपने बेटे को सत्ता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए राजनीति का एक और स्तर नीचे उतार दिया है. लालू यादव से ऐसी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि बिहार की आधी आबादी के बारे में राजद की यही सोच है.

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर पूछे गए प्रश्न पर लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यात्रा पर जा रहे अच्छी बात है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “नैन सेंकने जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी. नीतीश के 225 सीट जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि पहले आंख तो सेंक लें.

एमएनपी/एएस