मुंबई, 10 दिसंबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन कुर्मी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सचिन कुर्मी हत्याकांड में हाल ही में मकोका के तहत कठोर कार्रवाई करने वाली मुंबई क्राइम ब्रांच ने चौथे संदिग्ध गोविंद यादव को बांद्रा से गिरफ्तार किया है.
गोविंद यादव पर अपराध में शामिल लोगों को सिम कार्ड मुहैया कराने का आरोप है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इनका नाम आनंद काले,विजय काकड़े, गोविंद यादव और प्रफुल पाटकर है.
पुलिस ने पुष्टि की है कि प्रफुल पाटकर का गिरोह एनसीपी के सदस्य सचिन कुर्मी की हत्या के लिए जिम्मेदार था.
सचिन कुर्मी की हत्या 5 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के भायखला इलाके में हुई थी.
अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिससे उनके शरीर पर 20 से ज्यादा जख्म के निशान पाए गए थे.
पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर यह बताया गया था कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया.
वहीं, पुलिस के मुताबिक, बुआ कुलकर्णी ने मृतक सचिन कुर्मी के भाई को 9 लाख रुपये उधार दिए थे.
इन्हीं पैसों की वसूली को लेकर अक्सर दोनों के बीच में कहासुनी होती थी.
ऐसे में इस रंजिश को भी इस हत्या की वजह बताया गया.
इस हत्याकांड ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया था.
वजह यह थी कि सचिन कुर्मी भायखला डिवीजन के प्रमुख नेता माने जाते थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा था कि हत्या के एक दिन पहले उनकी सचिन कुर्मी से बात हुई थी.
उन्होंने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बात की थी.
–
एसएचके/केआर