मुंबई, 8 दिसंबर . इंडी अलायंस के नेता के तौर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नाम सामने आने को लेकर भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि यह उस गठबंधन का आंतरिक मामला है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर ममता बनर्जी, राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करती हैं तो फिर देश कैसे राहुल गांधी को स्वीकार करेगा. ममता बनर्जी अप्रत्यक्ष तौर पर यह कहना चाहती है कि राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में अपना पद छोड़ देना चाहिए. मेरा मानना है कि ऐसे में उनको अपना रूख साफ करना चाहिए.
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की ओर से लातूर के किसानों को जमीन को लेकर जारी किए गए नोटिस पर बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि एक खास समूह ने किसानों की जमीन हड़पने का नया धंधा शुरू कर दिया है. वे किसानों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. महाराष्ट्र सरकार लातूर के किसानों के अधिकारों की रक्षा करेगी. मेरी यह मांग है. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द नया कानून पारित करे.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व को बीमारी’ वाले बयान पर बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती हमारी बहन हैं. अगर वह हिंदुत्व को गाली देना चाहती हैं तो उन्हें इलाज की जरूरत है. हिंदुत्व का अनादर करना महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का व्यवसाय और मिशन बन गया है. वोट जिहाद को बढ़ावा देने वाले लोग अब हिंदुत्व को कोसने में लगे हुए है. जो सरासर गलत है.
दरअसल इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया. ‘हिंदुत्व’ एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है.”
–
एकेएस/जीकेटी