राइजिंग राजस्थान था, है और हमेशा रहेगा : वेदांता समूह अध्यक्ष अनिल अग्रवाल

जयपुर, 9 दिसंबर . राजस्थान में सोमवार से ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया. इस आयोजन में हिस्सा लेने दिग्गज उद्योगपति एवं वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल पहुंचे.

अनिल अग्रवाल ने से बात करते हुए राइजिंग राजस्थान पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि राइजिंग राजस्थान था, है और हमेशा रहेगा. धन संपत्ति, लोगों का बात-व्यवहार, पर्यटन और हर तरह के फैशन की भी शुरुआत यहीं से होती है. यहां पर जो कला और बात है, वो इसे अलग बनाता है.”

उन्होंने आगे कहा, “जैसे कहा जाता है कि पंजाब पूरे देश को खाना खिलाता है, वैसे ही यहां पर खनिज, तेल, गैस और आज के विकास के लिए जितने भी खनिज चाहिए, वो राजस्थान से ही प्रचुर मात्रा में आएंगे. वहीं, सबसे ज्यादा रोजगार यही से पैदा होगा.”

राजस्थान सरकार के मंत्री सुमित गोदारा ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर कहा, “आज का दिन प्रदेश के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है. यह समिट आने वाले समय में राजस्थान में औद्योगिक परिवर्तन लेकर आएगा. जिससे राजस्थान उद्योग में तो आगे बढ़ेगा ही, लोगों को रोजगार मिलेगा और बहुत टैक्स संग्रह होगा. प्रदेश विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.”

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग स्टार समिट को लेकर कहा था कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था को अगले पांच वर्षों में दोगुना करना है. जब से वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, उनका एक ही सपना है कि राजस्थान देश के सबसे विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो. इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और अपने नेतृत्व में राज्य के विकास को नई दिशा देने के लिए काम कर रहे हैं.

एससीएच/एएस