अंबाला, 8 दिसंबर . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के किसानों को समर्थन देने वाले बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस ने अपने शासन में किसानों को एमएसपी दी थी?
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी ने इसे समझने में बहुत देर कर दी. करीब 50 से 60 साल देश में कांग्रेस ने राज किया. उस समय उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? किसानों की आज ऐसी स्थिति क्यों है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कांग्रेस यह बताए कि उन्होंने कांग्रेस के लिए क्या किया और भारतीय जनता पार्टी ने क्या छीन लिया?”
अनिल विज ने कहा, “भाजपा सरकार किसानों को एमएसपी दे रही है. हरियाणा ने तो सारी फसलों पर एमएसपी दे दिया. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन वो किसानों को एमएसपी नहीं दे पाए. सिर्फ भाषण देने से पेट नहीं भरता, उसके लिए कुछ सॉलिड करना होता है.”
राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में है. जरूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ा दिया गया है. इस पर अनिल विज कहा, “वो किस आधार पर यह बात कर रहे हैं. वो सिर्फ देश को भड़काने और नई-नई बातों से अस्थिरता पैदा करने में जुटे हैं.”
विज ने कहा, “जहां तक हरियाणा की बात है, यहां पर बिना कहे सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी दे दिया.”
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर भाजपा नेता ने कहा, “वास्तविकता तो यह है कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया. अब वो कान को किस हाथ से पकड़ते हैं, यह उनकी मर्जी है. वो खुद के दिल को समझाएं कि यह कैसे हुआ? लोकतंत्र में जनता के फैसले को सिर पर लगाना चाहिए.”
–
एससीएच/एबीएम