मुरादाबाद, 8 दिसंबर . बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ शनिवार को मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
बांग्लादेश में अत्याचार रोकने के लिए अंबेडकर पार्क में विशाल धरना-प्रदर्शन जारी है. हजारों की भीड़ प्रदर्शन में शामिल होने से सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर ली थीं. धर्म रक्षा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया जा रहा है. सोशल मीडिया ग्रुपों पर विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जा रही है.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए तख्ती दिख रही है. उसमें लिखा है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान. इसके साथ ‘आवाज दो हम एक हैं.’ ‘बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को वापस लाओ.’ इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के पास गदा भी दिख रही है.
हिंदू संगठनों के बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन में एक हैं तो सेफ हैं के नारे गूंजे. वक्ताओं ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. वहीं कटेंगे तो बंटेंगे जैसे नारे भी सुनाई दिए. तमाम लोग हाथों में तख्तियां लेकर भी पहुंचे.
प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से लेकर, विहिप, एबीवीपी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में कथा वाचक, मंदिर के पुजारी, मठों के महंत समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने हिन्दू समाज को झकझोरा. हिंदू संगठन के प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि यहां जो भी आया है सभी हिन्दू हैं किसी की कोई जाति नहीं है. हमें आगे भी याद रखना होगा हम हिंदू हैं. एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे. बांग्लादेश में वर्तमान हालातों पर चिंता व्यक्त की गई.
–
विकेटी/एएस