नई दिल्ली, 8 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है. रविवार को भाजपा नेता विजय गोयल और पार्टी कार्यकर्ता गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने ‘कूड़े के पहाड़ के जिम्मेदार केजरीवाल सरकार’ लिखे हुए पोस्टर भी लहराए.
भाजपा नेता विजय गोयल ने प्रदर्शन के दौरान से बात करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ है. यहां गाजीपुर में एक विशाल कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है, जिसे हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने कूड़े के पहाड़ को हटाने का जो वादा किया था, वह अभी तक अधूरा है. कूड़े का पहाड़ हटाने के नाम पर सिर्फ राजनीति हो रही है. इस कूड़े के पहाड़ को हटाने के बजाय लोगों को यहां से शिफ्ट करने की बात की जा रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कूड़े के ढेर की समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. भाजपा के सर्वे में पर्यावरण सबसे बड़ा मुद्दा था. यमुना का पानी गंदा है, वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है और कूड़े के पहाड़ दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के पास समस्याओं का समाधान नहीं है, वह केवल राजनीति कर रहे हैं. दिल्ली की जनता अब केजरीवाल सरकार को पहचान चुकी है.
उन्होंने आगे कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर 2023 तक कूड़े के पहाड़ को हटाने का वादा किया था. उसके बाद कहा कि इस साल खत्म कर देंगे और अब 2026 में इसे खत्म करने की बात कह रहे हैं. दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी (आप) की है, एमसीडी उनके पास है, तो फिर कूड़े के पहाड़ को हटाने में क्या रुकावट है? यह सिर्फ और सिर्फ राजनीति है.
उन्होंने भरोसा दिया कि दिल्ली में भाजपा अगर सत्ता में आती है तो दिल्ली को “डबल इंजन की सरकार” का लाभ मिलेगा. हमारा वादा है कि हम केंद्र सरकार और एलजी की मदद से इस कूड़े के पहाड़ को हटाएंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली की समस्याओं का हल निकाला जाए, चाहे वह पर्यावरण का मुद्दा हो या कूड़े के पहाड़ का.
उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल का बस चले तो वह दिल्ली को गिरवी रख देंगे, लेकिन जनता अब जाग चुकी है. दिल्ली की जनता अब उन्हें उखाड़कर फेंकना चाहती है.
–
पीएसके/एबीएम