मुंबई, 8 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को शरद पवार द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उन्हें हार स्वीकार कर लेनी चाहिए.
चंद्रशेखर बावनकुले ने शरद पवार की ओर इशारा करते हुए कहा, “वह एक उम्रदराज नेता हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. लेकिन, उनके द्वारा इस तरह से सवाल उठाया जाना उचित नहीं है. अब जब उन्होंने इस तरह के गंभीर सवाल उठाए हैं, तो निश्चित तौर पर हमें भी उनसे सवाल करने का पूरा अधिकार है.”
उन्होंने कहा, “अब उन्हें अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए.”
भाजपा नेता ने दावा किया कि आने वाले स्थानीय चुनावों में अपनी साख बचाने के लिए इस तरह के बयान देकर वह जनता को गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख इस बात को भलीभांति जानते हैं कि जिस तरह से उन्हें हाल के चुनावों में प्रदेश की जनता ने नकारा है, उसे देखते हुए उन्हें आने वाले चुनावों में भी इसी तरह खारिज किया जाएगा.
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि निकाय चुनावों में महा विकास अघाड़ी उम्मीदवारों की “जमानत भी नहीं बचेगी”.
लातूर में वक्फ बोर्ड द्वारा किसानों की जमीन पर दावा ठोके जाने पर भाजपा नेता ने कहा, “वक्फ बोर्ड बदमाशी कर रहा है. कहीं हिंदू देवता की जगह, तो कहीं ट्रस्ट की जगह, तो कहीं किसानों की जमीन पर अतिक्रमण कर उसे अपना बता रहा है. इसका फिर से डिजिटलाइजेशन होना चाहिए.”
बावनकुले ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन-जिन जमीनों पर वक्फ बोर्ड द्वारा दावा किया जा रहा है, उसे वापस लौटाया जाए. अगर वक्फ बोर्ड किसानों की जमीनों पर दावा कर रहा है, तो उसे किसानों को लौटाया जाए. अगर मंदिरों या किसी हिंदू ट्रस्ट की जमीन पर दावा कर रहा है, तो उसे लौटाया जाएगा, क्योंकि वक्फ बोर्ड ऐसा करके अपनी बदमाशी दिखा रहा है.
–
एसएचके/एकेजे