नई दिल्ली, 8 दिसंबर . ऑस्ट्रेलिया द्वारा एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. वसीम जाफर ने कहा कि मेजबान टीम सीरीज में देर से आई, लेकिन जोश के साथ आई. वहीं माइकल वॉन ने कहा कि 0-1 से पिछड़ने के बाद टीम ने पलटवार करते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.
एडिलेड में 10 विकेट की जीत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में मदद की है. दिन की शुरुआत 128/5 से करने के बाद भारत अपने ओवरनाइट स्कोर में केवल 47 रन ही जोड़ सका और 18 रन की बढ़त के साथ 175 रन पर ढेर हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों को जरूरी 19 रन बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा और मेजबान टीम ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की, जो पर्थ में मिली शर्मनाक हार के बाद जोरदार वापसी थी. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जाफर ने एक्स में लिखा, “देर से आए लेकिन जोश से आए. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, सीरीज धमाकेदार होने जा रही है.”
वॉन ने ‘एक्स’ में कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया है.. पर्थ से भूमिकाएं बदल गई हैं… 1-1 और 3 बचे हैं.. इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर हम एक अविश्वसनीय सीरीज के लिए तैयार हैं.”
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही अच्छा खेला. इस मैच में गुलाबी गेंद से खेलने का उनका अनुभव साफ दिखाई दिया”, उन्होंने कहा, “टीम इंडिया के लिए अभी कोई घबराहट की बात नहीं है. बहुत सारे बदलाव टीम के लिए मददगार नहीं होंगे”.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर शेयर किया, “खेल खत्म! ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज बराबर कर ली है.” “पिछले हफ़्ते, हम एक टेस्ट मैच हार गए थे, और जाहिर तौर पर हम अब तक की सबसे खराब टेस्ट टीम थे,” मार्नस लाबुशेन , जिन्होंने 126 गेंदों में 64 रन बनाए और ट्रैविस हेड के 140 रनों का साथ दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए, ने जीत के बाद फॉक्स क्रिकेट पर कहा, “इस हफ़्ते, हमने तीसरे दिन सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.”
पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. भारत सीरीज में बढ़त बनाए रखने की कोशिश करेगा. बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, “ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कर ली है. टीम इंडिया का लक्ष्य तीसरे टेस्ट में वापसी करना है.”
–
आरआर/