फिल्ममेकर सुभाष घई की हालत गंभीर, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

मुंबई, 7 दिसंबर . फेमस फिल्ममेकर और डायरेक्टर सुभाष घई की तबीयत अचानक खराब होने के बाद शनिवार शाम उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, 79 वर्षीय फिल्म निर्माता को आज शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका फिलहाल आईसीयू में उपचार चल रहा है.

सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी 1945 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक शानदार निर्देशक के तौर पर स्थापित कर दिया. राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है.

सुभाष घई हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं. साल 2006 में उन्हें सामाजिक फिल्म ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

सुभाष घई बॉलीवुड के पहले निर्माता हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म ताल के जरिए फिल्म बीमा पॉलिसी शुरू की. फिल्मों को बैंकों से वित्तपोषित करने की अवधारणा शुरू करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है.

एक्टर के रूप में उनकी पहली फिल्म तकदीर थी जो 1967 में आई. इसके बाद उन्होंने आराधना (1970) में काम किया. उसी साल आई उमंग में वह लीड रोल में थे.

साल 1973 में उन्होंने फिल्मों की कहानी लिखनी शुरू की और प्रकाश मेहरा और दुलाल गुहा जैसे निर्देशकों के लिए पटकथा लिखी.

उन्होंने राम लखन, खलनायक, हीरो और कर्ज जैसी कई हिट फिल्में दीं. उन्होंने 1976 में कालीचरण के साथ करियर की शुरुआत की. इसके बाद 1978 में उन्होंने विश्वनाथ बनाई. दो साल बाद 1980 में कर्ज आई जो उनके मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले पहली फिल्म थी.

उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई प्रयोग किए. पाकिस्तानी गायिका रेश्मा से उन्होंने “लंबी जुदाई” गीत गवाया जिसमें मात्र 11 इंस्ट्रूमेंट्स का प्रयोग किया गया था.

एकेएस/एकेजे