दिल्ली की जनता बदहाली का शिकार, अब बदलाव की जरूरत : भाजपा

नई दिल्ली, 7 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा शनिवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी ने इस बार दिल्लीवासियों के बीच “अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे” का नारा दिया है. भाजपा इस बार सख्त संदेश देते हुए नजर आ रही है कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार को इस बार उखाड़ फेंकने का काम करेगी. भाजपा का कहना है कि अब दिल्लीवासियों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए और वह बदलाव की ओर बढ़ने के लिए तैयार है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में पार्टी के नेताओं और सांसदों की मौजूदगी में शनिवार को पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में वेद मंत्रों के साथ भूमि पूजन और हवन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसदों ने दिल्ली सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले दस वर्षों में दिल्ली के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए.

भाजपा का दावा है कि पिछले दस वर्षों से दिल्ली की जनता बदहाली का शिकार है और अब बदलाव की जरूरत है. भाजपा का कहना है कि पार्टी इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से सफाया करेगी और दिल्लीवासियों को एक नई दिशा देगी.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार हम 100 प्रतिशत जीतेंगे, क्योंकि दिल्ली अब और अधिक बदहाली नहीं झेल सकती. अब दिल्ली इससे ज्यादा प्रदूषण नहीं झेल सकती, अब दिल्ली पानी की गंदगी नहीं झेल सकती, यमुना जी की गंदगी नहीं झेल सकती, टूटी गलियां नहीं झेल सकती. मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार नहीं सहन किया जा सकता, गुंडों को संरक्षण देने की प्रवृत्ति नहीं सहन की जा सकती. अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. इन सभी समस्याओं के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली की जनता अब बदलाव के लिए तैयार हैं.

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. हम गांव-गांव, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे और अरविंद केजरीवाल की सरकार का सूपड़ा इस बार दिल्ली से साफ करेंगे. दिल्ली में पिछले दस वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. न तो नई सड़कों का निर्माण हुआ, न ही गड्ढों को भरा गया, और न ही यमुना नदी की सफाई हुई. दिल्ली में लोग बदहाल जीवन जी रहे हैं, और इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की है.

पीएसके/