कन्नौज, 7 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में राज्य के समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा सरकार बिना किसी भेदभाव के योजना को साकार कर रही है.
योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम हम लोग करते हैं. इसका उद्देश्य है कि हर परिवार को सम्मान मिले. हर परिवार की बेटी को इज्जत के साथ विदाई का अवसर मिले. इस योजना के तहत सरकार 51 हजार रुपये का व्यय करती है. यह बहुत लोकप्रिय योजना है. इसमें मितव्ययता भी है. जहां सामूहिक रूप से कार्यक्रम होते हैं. ज्यादा खर्च की आवश्यकता नहीं है. अच्छे संस्कार और अच्छी परंपरा है. बहुत अच्छी योजना है. इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं.
मंत्री ने कहा कि इस आयोजन में 103 जोड़े का विवाह संपन्न हो रहा है. उन्होंने बताया कि जलालाबाद, कन्नौज और गुगरापुर ब्लॉक का कार्यक्रम आज हो रहा है. मंत्री ने कहा कि जिसकी जो परंपरा होती है, उसी हिसाब से अनुष्ठान होते हैं. ज्यादातर लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं. जो मुस्लिम समाज के लोग आते हैं, उनकी व्यवस्था की जाती है. इस्लाम की परंपरा के हिसाब से उनका आयोजन होता है.
असीम अरुण ने कहा कि यह योजना सबका साथ सबका विकास का उदाहरण है. सामूहिक विवाह योजना हो या अन्य कोई योजना वो जाति धर्म मत मजहब देखकर नहीं है. समाज में जो जरूरतमंद हैंं, सरकार उनके साथ खड़ी है. सबको साथ लेकर चल रहे हैं. किसी भी योजना में न कोई भेदभाव है न भविष्य में हो सकता है.
–
विकेटी/