पटना, 7 दिसंबर . बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर मचे हंगामे के बीच अब सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष जहां सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं सत्ता पक्ष के नेता कुछ लोगों पर बहकाने की बात कर कर रहे हैं.
बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के हित में काम करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारे छात्र आगे बढ़ रहे हैं, राज्य आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “जब कोई बेहतर काम होता है, तो विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सीने में दर्द होता है, पेट में दर्द होता है. उनको जनता से कोई मतलब नहीं होता है. जनता बाढ़ में डूबती है तो वे विदेश घूमते हैं. इनको सिर्फ एक ही काम है, अच्छे काम पर उंगली उठाना और आरोप लगाना.”
प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर पूछे जाने पर मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि लाठी चार्ज सिचुएशन के आधार पर होता है. कुछ लोग बहकावे में लगे रहते हैं. जो लोग बहकने में लगे हुए रहते हैं उन पर कार्रवाई होगी, जांच होगी.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बीपीएससी 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोगों को चोट आई थी.
इधर, बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि 13 दिसंबर को 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा एक पाली में और प्रश्नपत्र के एक ही सेट से कराई जाएगी. लिहाजा नॉर्मलाइजेशन की कोई जरूरत नहीं है. साफ कहा गया कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, जिन्हें परीक्षा से कोई मतलब नहीं है. आयोग द्वारा यह भी साफ कर दिया गया है कि परीक्षा में कोई बदलाव नहीं होगा.
–
एमएनपी/