मुंबई, 7 दिसंबर . महाराष्ट्र की नई सरकार का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र सोमवार तक चलेगा, इसमें विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विधायक उदय सामंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित विधायकों का आज विधान भवन में शपथ समारोह है. तीन दिन का यह अधिवेशन है. इसमें विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होने की उम्मीद है. इस अधिवेशन में चुनकर आए 288 विधायकों का शपथ समारोह है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गृहमंत्री पद के लिए अड़े हुए है, यह किसने बोला है. ऐसी कुछ भी बात नहीं है. तीनों नेता बैठकर मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा? यह तय करेंगे. जल्द से जल्द तय करेंगे और जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
इसके अलावा उदय सामंत एक और सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति गठबंधन के बारे में अगर कुछ बात कही हो तो उसके ऊपर मेरी तरह से बात करना उचित नहीं है. क्योंकि हमारा निर्णय जो है वह शिवसेना पार्टी का है. शिवसेना पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे हैं. उनके नेतृत्व में हम काम करते हैं. एकनाथ शिंदे गठबंधन के बारे में जो फैसला लेंगे हम उसका समर्थन करेंगे.
बता दें कि मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी थी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ”महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई. राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को बधाई. यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है और इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है.”
उन्होंने आगे लिखा था, ”यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. मैं महाराष्ट्र में आगे विकास के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.”
–
एफजेड/