दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : ‘आप’ के खिलाफ भाजपा ने बनाई रणनीति, गढ़ा नारा ‘अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’

नई दिल्ली, 7 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रख भाजपा ने नया चुनावी नारा गढ़ा है. पार्टी ‘अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’ नारे के साथ आम आदमी पार्टी को रोकने की मंशा से चुनावी मैदान में उतरेगी.

भाजपा के लिए यह विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि, साल 2014, 2019 और 2024 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतने के बावजूद भी भाजपा विधानसभा चुनाव में वह करिश्मा करने में सफल नहीं रही है जो लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलता है. 10 साल के शासन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस बार भाजपा ने भ्रष्टाचार, वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण, आयुष्मान योजना सहित कई मुद्दों के जरिए घेरने की तैयारी कर ली है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 8 दिसंबर से दिल्ली की 70 विधानसभाओं में परिवर्तन यात्रा निकालेगी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने बताया है कि हमारी यात्रा 8 दिसंबर से शुरू होगी और हर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी. परिवर्तन यात्रा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी. इस यात्रा के माध्यम से हम समाज के सभी वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे.

उपाध्याय ने कहा,” इसके अलावा आरडब्ल्यूए और स्वयं सहायता समूह से भी संवाद किया जाएगा. इस यात्रा की अभी तारीख घोषित की गई है. आगे इस यात्रा में भाजपा के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे. इस यात्रा में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं के नाम भी जारी किए जाएंगे. हम तो दिल्ली में परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए हमने अपनी यात्रा का नाम ही परिवर्तन रखा है.”

उन्होंने आगे कहा, ” इस यात्रा के माध्यम से दिल्ली की सत्ता पर काबिज भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम किया जाएगा. मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है. फिरौती वाली सरकार से अब दिल्ली की जनता मुक्त होना चाहती है.”

डीकेएम/केआर