नई दिल्ली, 6 दिसंबर . राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं.
इस संबंध में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि रूटीन जांच के दौरान कांग्रेस सांसद के सीट के नीचे नोटों का बंडल मिलना चिंंता का विषय है. यह किसी साजिश का संकेत है. उन्होंने कहा कि यह नोटों का बंडल आखिर सदन में क्यों लाया गया, जबकि सदन में बड़ी मात्रा में रुपये ले आने पर रोक है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. इसके पहले भी संसद में नोट लहराने की घटना हो चुकी है. लेकिन विपक्ष खासकर कांग्रेस के नेता साजिश से बाज नही आ रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. संसद में सार्थक चर्चा करनी चाहिए. असंसदीय आचरण में लिप्त नहीं होन चाहिए.
भाजपा के ही राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने भी मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अगर कहते हैं कि यह रुपया उनका नहीं है, तो उन्हें जांच के लिए आगे आना चाहिए. उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए. सदन में नोटों की गड्डी का मिलना गंभीर मामला है. इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है. इसलिए सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए. किसी को जांच से नहीं भागना चाहिए. क्योंकि इससे सभी का सरोकार है. इस बात का पता जरूर चलना चाहिए कि इसे यहां किसी मंंशा से लाया गया था.
भाजपा के ही एक और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने भी मामले में विचार व्यक्त किया. उन्होंने ने भी इसकी जांच की मांग की. भाजपा नेता ने सवाल किया कि आखिर जांच की मांग पर कांग्रेस इतनी हंगामा क्यों मचा रही है. अगर यह नोट उसके किसी नेता का नहीं है, तो उसे जांच से तकलीफ क्यों है. उसे तो खुद जांच की मांग करनी चाहिए और इसमें सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विदेशी एजेंसियों के हाथों में खेल रही है. ये एजेंसियां भारत को कमजोर करने में लगी हैं और कांग्रेस उनका सहयोग कर रही है. कांग्रेस को विदेशी एजेंसियों के दुष्प्रचार का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.
–
/