महायुति एकजुटता के साथ महाराष्ट्र के विकास के लिए बढ़ेगी आगे : संजय उपाध्याय

मुंबई, 6 दिसंबर . महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पांच द‍िसंबर को महायुति की सरकार के गठन के बाद अब नव न‍िर्वाच‍ित व‍िधायकों को शपथ द‍िलाने की प्रक्रिया चल रही है. 7 दिसंबर को विधायकों को प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा की सदस्यता दिलाई जाएगी.

इस बीच राजनीति के गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि गृह विभाग को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे हैं. ऐसी चर्चाओं पर एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के नेता उदय सामंत ने कहा है कि आज मैं जिस जगह पर आया हूं, इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहूंगा. आज मैं भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने आया हूं. मैं 2013 से हर साल यहां आता रहा हूं. उन्हें श्रद्धांजलि देते समय राजनीति की बात करना उचित नहीं है. जिन व्यक्तियों ने इस संविधान और लोकतंत्र का निर्माण किया, हम उन्हें नमन करते हैं. हमारे नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित दादा एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि क्या कदम उठाने की जरूरत है.

एकनाथ शिंदे की नाराजगी पर भाजपा नेता संजय उपाध्याय ने कहा है कि हमारे बीच में किसी तरह कोई मनभेद व मतभेद नहीं है. महायुति एकजुट होकर महाराष्ट्र के विकास के लिए आगे बढ़ने वाली है. आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. इनके मार्गदर्शन में महायुति आगे बढ़ेगी. हमारे बीच किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है.

मंत्रीपद मिलने के सवाल उन्होंने कहा है कि मैं पार्टी का सिपाही हूं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी, मैं उसे लेने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि आज 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मैंने उनके स्मारक स्थल पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

डीकेएम/