उत्तर प्रदेश में विकास नहीं, खोदो सरकार : प्रिया सरोज

नई दिल्ली, 5 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि आज संभल और बांग्लादेश में वही हो रहा रहा, जो 500 साल पहले बाबर ने किया था. इस पर समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज ने गुरुवार को से बात की.

सपा नेता प्रिया सरोज ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, यह विकास की नहीं, बल्कि खोदो की सरकार है. उनका पैटर्न सेट हो गया है, वो पहले कोर्ट में याचिका दायर करेंगे, फिर कुछ चंद लोगों के पास ऑर्डर जाएगा और सर्वे होगा. इसके बाद दंगे भड़केंगे. फिर इसी मुद्दे पर चर्चा होगी और पूरा ध्यान उस तरफ जाएगा. इससे वास्तविक मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी.

उन्होंने कहा, जिस देश में संविधान और लोकतंत्र है, उस देश में ऐसी दशा पैदा नहीं होनी चाहिए. यहां पर सभी धर्म और जाति के लोग रहते हैं. 500 साल पहले क्या हुआ था, उसको कैसे न्यायसंगत बना सकते हैं. संविधान में लिखा गया है कि जितने भी धार्मिक जगह है, उससे छेड़खानी नहीं की जाएगी. लेकिन अब इसकी क्या जरूरत हो गई है. अगर पूरे देश में जगह-जगह पर खोदकर सर्वे कराया जाएगा, तो सोचिए हमारे देश का क्या हाल होगा? भाजपा चाहती है कि वो जगह-जगह लोगों को लड़ाए-भिड़ाए और वोटबैंक की राजनीति करे.

सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी राम मनोहर लोहिया को मानती है, लेकिन उनके बताए रास्‍ते पर नहीं चलती है और परिवारवाद की राजनीति करती है. इसको लेकर सपा नेता ने कहा, हमें उनसे जस्टिफिकेशन और क्लेरिफिकेशन नहीं चाहिए कि सपा कैसे चलती है. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वो सत्ता में हैं. उनकी वजह से संभल में लोगों की जान चली गई. लोग मारे गए हैं, क्या दोष‍ियों पर मर्डर का चार्ज लगाया गया, या उनको सस्पेंड किया गया?

उन्होंने कहा, जनता ने हम पर भरोसा जताया, जिसकी वजह से हमारे 37 नेता सदन में चुनकर आए हैं. लोग समझ गए हैं कि भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी मोहब्बत की राजनीति कर रही है.

एससीएच/