मुंबई : शपथ ग्रहण समारोह में डब्बावाले व मुस्लिम महिलाओं में उत्साह,”एक हैं तो सेफ हैं” टी-शर्ट पहनकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

मुंबई, 5 दिसंबर . महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में गुरुवार शाम 5:30 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे, जिन्हें देखने के लिए ठाणे जिले से मुस्लिम महिलाओं का एक समूह उत्साहित होकर पहुंचा है.

इन मुस्लिम महिलाओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण को लेकर बेहद उत्सुक हैं.

मुस्लिम महिला जरिना शेख ने बताया कि हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला और हम ठाणे से यहां आए हैं. नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने से हम बहुत खुश हैं. उन्होंने हम महिलाओं की मदद की है. महिलाओं को प्रदान क‍िए जाने वाले 1500 रुपये, गरीब महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण और फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का यह पहला अवसर है, और वह इससे बहुत खुश हैं.

वहीं, विनया विक्रम वीर ने भी अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब महिलाएं महायुति के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह सरकार महिलाओं के विकास के लिए बहुत काम कर रही है. महिलाओं को प्रोत्साहित करना, उनके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कार्य करना, यह सब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है. हम सब चाहते हैं कि महिलाओं का विकास चलता रहे और हर पल, हर त्यौहार में हम मोदी जी के साथ रहें.

देवेंद्र फडणवीस को भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जो योजनाएं बनाई हैं, उनसे हम महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है. हमें लगता है कि अगर उनका भाई आगे बढ़ेगा तो हम सबका और भला होगा. हम सब उनके साथ हैं और आगे भी उनके कार्यों का समर्थन करेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है. एक प्रमुख आकर्षण इस बार बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एक विशेष टी-शर्ट है, जिस पर लिखा है “एक हैं तो सेफ हैं”. बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान यह नारा खूब चला था. विपक्षी दलों ने इस नारे की आलोचना भी की थी.

इसके अलावा, शपथ ग्रहण समारोह में डब्बावाले को भी निमंत्रण मिला है. यह ऐतिहासिक इसलिए है, क्योंकि अब तक किसी शपथ ग्रहण समारोह में डब्बावाले को आमंत्रित नहीं किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में डब्बावाले पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी.

मुंबई डब्बावाला संगठन के अध्यक्ष उल्लास शांतारमुख ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे संगठन को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया. हम पिछले 134 वर्षों से मुंबई में डब्बा सेवा प्रदान कर रहे हैं, और इस बार हम सभी एक साथ यहां पहुंचे हैं. यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है. हमने इस समारोह में शामिल होने के लिए अपने काम का समायोजन किया और करीब 70 डब्बावाले इस शपथ ग्रहण में भाग लेने पहुंचे. यह पहली बार है जब हमें मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है, और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.

मुंबई डब्बावाले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हमारे काम को सराहा है. हम उम्मीद करते हैं कि फडणवीस के नेतृत्व में राज्य और भी बेहतर कार्य करेगा. डब्बावाले ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनका कार्य समाज के प्रति समर्पण और उनके विकास के लिए है.

पीएसके/