सुखबीर सिंह बादल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण : अमन अरोड़ा

चंडीगढ़, 4 दिसंबर . आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

अरोड़ा ने कहा, “आज एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, जिसमें स्वर्ण मंदिर में एक व्यक्ति ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया. यह हमला पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी के कारण विफल हो गया, और अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पंजाब पुलिस की सराहना की जानी चाहिए. पंजाब पुलिस की मुस्तैदी की वजह से ही यह हमला विफल हुआ.”

उन्होंने कहा, “स्वर्ण मंदिर एक ऐसा स्थान है, जहां हजारों लोग रोज दर्शन करने आते हैं, और इस दौरान किसी भी सार्वजनिक नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य होता है. वहां पर, चेकिंग, फ्रिस्किंग, और पुलिस बल की तैनाती की स्थिति बेहद जटिल होती है. ऐसे में पुलिस ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की, क्योंकि घटना की सूचना होने के बावजूद पुलिस को कोई स्पष्ट सूचना नहीं थी. फिर भी, लगभग 200 पुलिसकर्मी जो सिविल ड्रेस में तैनात थे, उन्होंने हमलावर को पहचान लिया और जैसे ही उसने हमला करने की कोशिश की, उसे धर दबोचा गया.”

आप नेता ने कहा, “यह हमला जिस व्यक्ति द्वारा किया गया, वह पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है. यह हमला पंजाब की शांति को भंग करने के उद्देश्य से किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ कई मामले दर्ज थे और वह पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा था. पांच-छह साल पहले वह जेल से बाहर आया था, और अब वह फिर से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, पुलिस ने उसकी योजना को नाकाम कर दिया और उसे पकड़ लिया.”

उन्होंने कहा, “यह घटना सुरक्षा और खुफिया जानकारी के मामले में पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है. कुछ लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन जब एक अपराधी को उसी वक्त पकड़ लिया गया और उसकी हथियारों सहित गिरफ्तारी हुई, तो इसे कोई भी शंका या संदेह का विषय नहीं माना जा सकता. यह पूरी घटना पुलिस और खुफिया तंत्र की एक बड़ी सफलता है.”

उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस और भी तैयार रहे, खासकर जब इन नेताओं को किसी धार्मिक स्थल पर जाना होता है, जहां सुरक्षा की व्यवस्था मुश्किल होती है. पंजाब सरकार और पुलिस ने इस बात की पूरी तैयारी की है कि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना से निपटने के लिए वे और भी सावधान रहें.”

एसएचके/एकेजे