महाराष्ट्र, 4 दिसंबर . भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को आजाद मैदान में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने गृह विभाग की मांग की है. यह विभाग पिछली महायुति सरकार में देवेंद्र फडणवीस के पास था.
शिवसेना नेता अरुण सावंत ने बुधवार को कहा कि अभी मुख्यमंत्री चुनना बाकी है. देवेंद्र फडणवीस को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं महायुति और शिवसेना की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. मैं कहना चाहता हूं कि पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम के रोल में थे तो उनके पास गृह विभाग था. हमने अपनी ओर से उन्हें पूरा समर्थन दिया था. हम चाहते हैं कि उसी प्रकार से मंत्रालयों का हस्तांतरण हो. चूंकि अब तय हो चुका है कि देवेंद्र फडणवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे तो हमें डिप्टी सीएम का पद मिलेगा. इस सरकार में एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनते हैं तो गृह विभाग हमारे पास होना चाहिए और मिल-जुलकर सत्ता चलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के नाम की घोषणा गुरुवार तक हो जाएगी. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे ने शुरू से ही साफ कहा है कि हाईकमान और महायुति के तीनों नेता जिसे भी मुख्यमंत्री के तौर पर नामित करेंगे, उन्हें उनका पूरा समर्थन मिलेगा, उनकी तरफ से कोई आपत्ति नहीं है. वह आज भी अपने इस बयान पर कायम हैं और सब कुछ सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होना है और ऐसा लगता है कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री होंगे.
–
डीकेएम/एकेजे