बीजिंग, 4 दिसंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग स्थित त्याओय्वीथाई राष्ट्रीय होटल में कम्बोडियन पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और सीनेट के अध्यक्ष हुन सेन से मुलाकात की.
इस दौरान, शी ने कहा कि चीन ने हमेशा कंबोडिया को अपनी परिधीय कूटनीति में एक महत्वपूर्ण दिशा के रूप में माना है और कंबोडिया के साथ मिलकर नए युग में उच्च-गुणवत्ता, उच्च-स्तरीय और उच्च-मानक के साझा भविष्य वाले चीन-कंबोडिया समुदाय का निर्माण करना चाहता है. दोनों पक्षों को एक-दूसरे के समर्थन पर डटे रहते हुए दोस्ती को मज़बूत करना चाहिए, आदान-प्रदान और आपसी सीख को गहरा करते हुए साझा विकास और पुनरुद्धार तलाशना चाहिए, सहयोग के अवसर का लाभ उठाते हुए जीत की स्थितियां बनानी चाहिए.
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि वर्तमान में, अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अराजकता से भरी हुई है और वैश्विक चुनौतियां एक के बाद एक उभर कर सामने आ रही हैं, जो सभी देशों को प्रभावित कर रही हैं. चीन और कंबोडिया दोनों दुनिया में शांति, विकास और प्रगति के लिए एक ताकत बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चीन अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में बड़ी भूमिका निभाने और “ग्लोबल साउथ” की शक्ति को मजबूत करने में कंबोडिया का समर्थन करना जारी रखेगा.
वहीं, हुन सेन ने कहा कि कंबोडिया-चीन मित्रता दोनों पक्षों की पुरानी पीढ़ी के नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित की गई थी और इतिहास और समय की कसौटी पर खरी उतरी है. साझा भविष्य वाला कंबोडिया-चीन समुदाय दोनों पक्षों के सामान्य हितों के अनुरूप है. कंबोडिया एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करना जारी रखेगा और अपने मूल हितों की रक्षा में चीन का समर्थन करेगा.
हुन सेन ने यह भी कहा कि कंबोडिया चीन के साथ मिलकर पार्टियों के बीच आवाजाही को मज़बूत करना, राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करना, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देना, युवाओं के बीच मानविकी आदान-प्रदान को घनिष्ठ करना और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाना चाहता है. इसके साथ ही, कंबोडिया अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों पर चीन के साथ समन्वय और सहयोग को मज़बूत करने का भी इच्छुक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/