नई दिल्ली, 3 दिसंबर . हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थामने वाले जाने-माने शिक्षक अवध ओझा ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने से लेकर दिल्ली के शिक्षा मॉडल और चुनाव लड़ने तक के सवालों के जवाब दिए.
सवाल – आप आम आदमी पार्टी क्यों शामिल हुए ?
जवाब – एक प्रेम भरा निमंत्रण है, जब आपको कोई आदमी सम्मान और निमंत्रण देता है, तब आप निश्चित रूप से उसके साथ जाना चाहोगे, बस ये ही मुख्य वजह आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने की है.
सवाल – दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते-करते आप कैसे उनसे इम्प्रेस हो गए?
जवाब – कवि और टीचर या तो किसी बात को लेकर तारीफ करेंगे, या फिर किसी बात पर टारगेट करेंगे. टीचर होने के नाते जब हम क्लास में होते हैं तो हम किसी को भी किसी मुद्दे पर उठा सकते हैं तो ऐसा नहीं होता है कि हम किसी को व्यक्तिगत ऐसा कुछ कह रहे हैं, वो टीचर और कवि का काम है.
सवाल – क्या आप दिल्ली के शिक्षा मंत्री बनेंगे?
जवाब – मैं तो पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और कुछ नहीं. हां, मेरी इच्छा है कि जिस गति से शिक्षा की विकास धारा दिल्ली में चल रही है, वो दिल्ली में और मजबूत हो. जैसे कि हमारी पार्टी का जनाधार पूरे भारत में बढ़ रहा है और हम इस मॉडल की तारीफ करते हैं, इसमें लड़के लोग सवाल कर रहे हैं. मैं कई सारे स्कूल में गया, लड़के सवाल ही नहीं पूछते थे. आज मैं जहां भी गया, लड़कियों और लड़कों सबने प्रश्न पूछे हैं. ये जो डेवलपमेंट और जिज्ञासा है, ये आगे बढ़नी चाहिए.
सवाल – आखिर ऐसा क्या हुआ कि आपकी आम आदमी पार्टी से करीबी और दोस्ती हो गई?
जवाब – मैं इनके एजुकेशन मॉडल से शुरू से सहमत हूं और जब मुझे कहा गया कि हम चाहते हैं कि हमारे एजुकेशन की विकास धारा में हमारे सहयोगी बनें तो फिर मना करने का कोई सवाल ही नहीं था.
सवाल – आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को कैसे देखते हैं?
जवाब – अब देखें कि गवर्मेंट स्कूल प्री 2015 और गवर्नमेंट स्कूल पोस्ट 2015 मतलब 97% रिजल्ट हैं, सीबीएसई बोर्ड का. 2015 में सरकारी स्कूल में 15 सेलेक्शन आईआईटी के थे और 2024 में 783 हैं. जहां लोग सोचते थे कि गवर्नमेंट स्कूल के लड़के कुछ करने के काबिल नहीं होते हैं, वो कॉन्सेप्ट आम आदमी पार्टी ने बदल दिया है और मोहल्ला क्लीनिक मतलब एक आम आदमी जो दिन में 200 रुपये कमाता है, वो कैसे प्राइवेट डॉक्टर की फीस चुकाएगा. सरकारी अस्पताल में तो लंबी लाइन है. लेकिन, मोहल्ला क्लीनिक ने एक सुविधा दी और वो है हर आदमी इलाज करा सकता है, डॉक्टर से मिल सकता है. ये बहुत क्रांतिकारी कदम है. इसकी सराहना की जानी चाहिए.
सवाल – आम आदमी पार्टी में आने के बाद आप क्या कुछ नया करना चाहते हैं?
जवाब – नहीं, मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी जिस धारा पर चल रही है, उसी पर चले. उसे और सशक्त करने की जरूरत है और अरविंद केजरीवाल के हाथ और मजबूत करने की जरूरत है, जिससे यह धारा एजुकेशन, हेल्थ की बह रही है, ये सब और मजबूत होती चली जाए.
सवाल – आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल गए हैं, इस पर आपकी क्या राय है?
जवाब – महात्मा गांधी जी, नेल्सन मंडेला, राम मनोहर लोहिया जेल गए थे. जवाहर लाल नेहरू जी भी जेल गए थे. तो, जेल आदमी गया तो किस लिए गया. सरकार का डिसीजन है, कोर्ट डिसाइड करेगी कि सही था या गलत था. अगर कोर्ट कहेगी गलत है तो फिर गलत है.
सवाल – चुनाव की तैयारी कहां से कर रहे हैं?
जवाब – नहीं, अभी ऐसा कुछ नहीं है, हल्की सी भी बात होती तो मैं निश्चित तौर पर बोलता. लेकिन, मेरी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं है.
–
एसके/एबीएम