नई दिल्ली, 3 दिसंबर . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी से विधायक नरेश यादव की बर्खास्तगी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल, पंजाब के मालेरकोटला जिले में कुरान शरीफ के साथ बेअदबी की घटना पर विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई गई है.
वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हिंदुस्तान में हर मजहब के लोग अपनी-अपनी इबादत करते हैं और यहां सभी धर्मों का आदर होता है, लेकिन आप के विधायक ने पवित्र कुरान शरीफ का अपमान किया, इसके लिए कोर्ट ने सजा भी सुनाई है. स्वार्थ सिद्धि के लिए बने इंडी गठबंधन का एक भी नेता आज इस पर नहीं बोल रहा, क्योंकि इनके लिए मुस्लिम समाज केवल वोट बैंक है. आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पवित्र क़ुरान का अपमान करने वाले आप विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी और निष्कासन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई गई है. लेकिन, केजरीवाल ने अब तक विधायक की विधानसभा सदस्यता को रद्द क्यों नहीं किया है. यह लोग तो मुसलमानों की राजनीति करते हैं. लेकिन, केजरीवाल और उनकी पार्टी चुप है. आज पूरा इंडी एलायंस चुप है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, शरद पवार सहित बड़े से बड़े नेताओं की धार्मिक भावना अब आहत नहीं होती है. अगर भाजपा के किसी नेता ने कुछ कह दिया होता तो इनकी भावना आहत हो जाती.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा इसकी निंदा होनी चाहिए. देश के अमन चैन को बिगाड़ने की यह साजिश थी. केजरीवाल को इस पूरे मामले के बाद माफी मांगनी चाहिए. मैं पूछना चाहता हूं कि अब तक उनकी पार्टी ने उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी चुप क्यों है. जब यह घटना हुई, तभी क्यों बचाया गया. जब पकड़े गए, तो चुप्पी क्यों साध रखी है.
–
डीकेएम/