इंदौर, 2 दिसंबर . आम लोगों के बीच ‘मसीहा’ नाम से मशहूर फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, युवाओं में नशे की लत समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की.
फतेह की प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे सोनू सूद ने देश में नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को लेकर भी चिंता जताई. सूद ने देश के सबसे साफ शहर इंदौर की तारीफ की और कहा, “यह काफी अच्छी बात है. यहां आकर अच्छा लगता है. इंदौर एक अच्छा संदेश दे सकता है”.
सोनू सूद इंदौर से उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ की कामयाबी के लिए बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. सूद ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ से जुड़ी बातें शेयर कीं. उन्होंने कहा, “फतेह 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म सफल हो इसके लिए बाबा महाकाल का दर्शन करने और सफलता के लिए प्रार्थना करने आया हूं.
सूद ने बताया, ‘फतेह’ आम जनता की समस्या पर आधारित है. युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर पूछे गए सवाल पर सोनू सूद ने कहा, “ये एक बड़ी समस्या है. वहीं, बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर भी सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी. आमजन के ‘मसीहा’ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बात की और कहा, “ मैं हमेशा से हिंदू भाइयों की सपोर्ट में खड़ा हूं और आगे भी हमेशा खड़ा रहूंगा.”
‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सोनू सूद कर रहे हैं. फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नाडीज, नसीरुद्दीन शाह के साथ ही अन्य एक्टर्स अहम रोल में हैं.
–
एमटी/