अनिल कपूर ने पूरा किया ‘सूबेदार’ का शेड्यूल, शूटिंग से शेयर की तस्‍वीरें

मुंबई, 2 दिसंबर . अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘सूबेदार’ का शेड्यूल पूरा कर लिया है. इस फिल्‍म में वह मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. स्‍टार ने अपने फैंस के लिए शूटिंग की कुछ तस्‍वीरें शेयर की है.

अनिल ने तस्‍वीरों के साथ एक नोट भी शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा, “सपनों से हकीकत तक, दृष्टि से निर्माण तक, ‘सूबेदार’ समर्पण और दिल से आकार लेता है. फिल्‍म का शेड्यूल पूरा हो गया है, लेकिन जादू अभी शुरू हो रहा है. टीम के जुनून और इस यात्रा के लिए मैं आभारी हूं.”

‘सूबेदार’ की कहानी अर्जुन मौर्य (अनिल कपूर द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व सैनिक है, जो एक नागरिक के रूप में अपना जीवन बिता रहा है. जैसे-जैसे वह व्यक्तिगत और सामाजिक चुनौतियों का सामना करता है. जहां वह अपनी बेटी श्यामा (राधिका मदान द्वारा अभिनीत) के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने में लगा होता है.

फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और इसका निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और त्रिवेणी ने किया है. फिल्म का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा.

यह साल कपूर के लिए यादगार रहा है. ‘फाइटर’ की सफलता के बाद उनकी सीरीज, ‘द नाइट मैनेजर’ ने 2024 के अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए नामांकन अर्जित किया, और उन्होंने ‘एनिमल’ में अपनी भूमिका के लिए आईफा अवार्ड भी अपने नाम किया.

अभिनेता ने इस साल स्ट्रीमिंग रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन की भी मेजबानी की.

अभिनेता के पास ‘वॉर 2’ सहित कई और फिल्‍में हैं. इसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और ‘आरआरआर’ फेम तेलुगु सुपरस्टार एनटीआर जूनियर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. उनके पास ‘अल्फा’ भी है.

‘अल्फा’ में वह बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट और ‘मुंज्या’ फेम अभिनेत्री शरवरी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

एमकेएस/