चुनाव से पहले हमेशा केजरीवाल का ड्रामा शुरू हो जाता है : शाइना एनसी

मुंबई, 1 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उनके कपड़ों पर कुछ फेंका गया जिसके बाद राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है.

दिल्ली में पदयात्रा के दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंके जाने पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की नेता शाइना एन.सी. ने रविवार को कहा कि उनका “नाटक” हमेशा चुनाव से पहले ही शुरू होता है. यह “नाटक” चुनाव से पहले ही क्यों होता है. आम आदमी पार्टी के नेता ही उन पर स्याही फेंकें और आरोप दूसरी पार्टी पर लगाना गलत है. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग देखते हैं और उन्हें पता है कि सच्चाई क्या है.

आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल पर शनिवार को हमला करने वाला शख्स भाजपा का सदस्य है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करवाकर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया. केजरीवाल के ऊपर हमला करने वाला शख्स अशोक कुमार भाजपा का औपचारिक सदस्य है. दिल्ली में हार सामने देख कर भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के ऊपर स्प्रिट फेंक कर उन्हें जिंदा जलाने की साजिश की है.

सोशल मीडिया पर आप ने एक पोस्ट में लिखा, “अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाला गुंडा भाजपा का सदस्य है. चुनाव में हार की बौखलाहट में भाजपा केजरीवाल की जान की दुश्मन बन गई है. देश के इतिहास में इतनी घटिया राजनीति कभी नहीं देखी गई.”

शाइना एन.सी. ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तुलना संभव नहीं है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां हम सभी के लिए न्याय और किसी का तुष्टिकरण न करने में विश्वास करते हैं. बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है और लोग इससे सहमत नहीं हैं.

डीकेएम/एकेजे