मुंबई, 1 दिसंबर . कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ‘पुष्पा 2’ के सॉन्ग ‘अंगारों’ की धुन पर एक साथ थिरकते नजर आए. कोरियोग्राफर आचार्य ने श्रेया के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस को डांस की झलक दिखाई.
इंस्टाग्राम पर गणेश आचार्य ने श्रेया घोषाल के साथ वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “पुष्पा 2′ 5 दिसंबर से सिनेमाघरों में आ रही है.“
वहीं, फिल्म मेकर्स ने लिखा, ”अंगारों के वोकल्स और मूव्स के पीछे के लोग इस गाने पर थिरक रहे हैं. गणेश आचार्य, श्रेया के साथ अपने खास अंदाज में ‘अंगारों’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं.”
‘अंगारों’ गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज दी है और गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ‘पुष्पा 2’ के गाने पर डांस का वीडियो वायरल हो गया है.
5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार ‘पुष्पा 2 : द रूल’ के मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं. इस बीच अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना शुक्रवार को एक प्रेस मीट के लिए मुंबई पहुंचे थे. मीट में दोनों ने प्रोजेक्ट के बारे में बात की. इसके साथ ही दोनों ने ‘अंगारों’ पर शानदार डांस भी किया.
सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है. ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहद फासिल, जगदीश प्रताप बंडारी, जगपति बाबू और प्रकाश राज भी अहम रोल में हैं.
–
एमटी/एबीएम