नई दिल्ली, 1 दिसंबर . आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले, ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी और ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस के संगठनात्मक स्तर पर बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को से बात की.
‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता अरविंद सिंह लवली ने कहा, जो पार्टी शराब घोटाला, स्कूल के कमरे बनाने के घोटाले में, शीश महल जैसी चीजों से जुड़ी थी, अब उनके विधायक फिरौती मांगने का काम करने लगे हैं. मुझे लगता है दिल्ली के लोग राजनीति के इतने निचले स्तर को पहली दफा देख रहे हैं. यह दिल्ली के लोगों का दुर्भाग्य है.
शनिवार को अपने ऊपर हुए हमले को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि यह भाजपा ने करवाया है. इस पर भाजपा नेता ने कहा, जब चुनाव आता है, तब ऐसा होता है. लेकिन अब इस तरीके की ड्रामेबाजी नहीं चलने वाली है. पिछले तीन चुनाव में ऐसा कई बार हो चुका है. भगवान उनको लंबी उम्र दें, अब प्रश्न यह नहीं है कि केजरीवाल पर अटैक हो गया. अभी तो दिल्ली वालों पर प्रदूषण का अटैक हो रहा है. प्रश्न यह है कि प्रदूषण के कारण रोजाना हमारी उम्र कम हो रही है, उसका क्या होगा?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव की मांग की है. इसको लेकर भाजपा नेता ने कहा, अब वो लेट हो गए हैं. जब उनको इस विषय पर सोचना चाहिए था, तब उन्होंने सोचा ही नहीं है. लेकिन अब जब नाव ही डूब गई है, तो उसकी जगह नई नाव बनानी पड़ेगी.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
–
एससीएच/