नई दिल्ली, 1 दिसंबर . आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान गिरफ्तार हो गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी उनकी गिरफ्तारी को लेकर हम पर आरोप लगा रही है.
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने से खास बातचीत में कहा, “आम आदमी पार्टी को यह बताना चाहिए कि गैंगस्टर को फोन किसने दिया? मुझे ऐसा लगता है कि गैंगस्टर को फोन भी अरविंद केजरीवाल देकर आए होंगे, जब वह जेल गए थे. तिहाड़ जेल उनकी है और जिनको धमकी दे रहे हैं वह गैंगस्टर भी उन्हीं के लोग हैं. धमकी देने वाले नरेश बाल्यान है, लेकिन वह आरोप हम पर लगा रहे हैं. यह सरकार दिल्ली से जाने वाली है.”
योगेंद्र चंदोलिया ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल तो कुछ भी बोलते हैं. जिसने हमला किया है, उसे पुलिस ने पकड़ा है. उससे पूछना चाहिए कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है या नहीं. अगर वह बस मार्शल को हटाएंगे और जिनके परिवारों की रोजी-रोटी छिन गई, वह आपको मारेंगे नहीं तो क्या करेंगे. मगर वह इस घटना का आरोप भी हमारे ऊपर लगा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वह लोग उनकी बात क्यों नहीं सुनते हैं और इसका समाधान क्यों नहीं करते हैं. एलजी ने बोल दिया कि 1 नवंबर से उन्हें काम पर लगाएं, लेकिन आज एक महीना हो गया है. अरविंद केजरीवाल गए तो मुख्यमंत्री आतिशी आ गईं और वह उनकी एक महीने की तनख्वाह भी खा गए. वह इसका जवाब क्यों नहीं देते हैं.
–
एफएम/एएस