अमेठी, 1 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के अमेठी में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि घंटों लाइन में लगे रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है.
अमेठी में किसान अशोक यादव ने बताया कि सुबह छह बजे से ही वो लाइन में लगे हैं. टोकन मिल चुका है. लेकिन, टोकन नंबर बहुत ज्यादा है. ऐसे में आज भी खाद मिलने की संभावना न के बराबर ही नजर आती है.
किसान ने बताया कि वो इससे पहले भी कई बार खाद के लिए इसी तरह की लाइनों में लग चुके हैं. लेकिन, जब उनकी बारी आती है, तब तक खाद खत्म हो चुका होता है.
इसके अलावा, किसान ने बताया कि जितनी उन्हें खाद चाहिए, उससे कम खाद मिल रही है. इससे उन्हें खेती बाड़ी करने में परेशानी होगी. अधिकारियों की तरफ से बेशक यह दावा किया जा रहा हो कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रही है. हम किसानों को कोई परेशानी नहीं आने देंगे. लेकिन, जमीन पर स्थिति इन दावों से बिल्कुल विपरीत है. खाद के अभाव में किसान परेशान हैं.
किसान अशोक यादव ने बताया, “यह दावा किया जा रहा है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया कराई जा रही है. लेकिन, अब आप ही बताइए कि अगर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलती, तो क्या खाद के लिए इतनी लंबी कतारें लगतीं.”
उन्होंने बताया, “चुनाव में सरकार किसानों को लेकर कई तरह के वादे करती हैं. लेकिन इन वादों पर अमल नहीं किया जाता. आज 15 दिन हो गए, लेकिन एक बोरी भी खाद नहीं मिली है. आज देखते हैं कि खाद मिलती है कि नहीं. खाद नहीं मिलेगी, तो बुवाई कैसे करेंगे.” उन्होंने कहा कि मैं सरकार से यही कहना चाहूंगा कि वादे पर अमल किया जाय.
किसान अमरकांत ने बताया कि हम 15 दिनों से खाद के लिए परेशान हैं. घंटों लाइन में लगे रहते हैं. सच्चाई यह है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है. हम सुबह सात बजे खाद लेने आते हैं, लेकिन दोपहर आते-आते खाद खत्म हो जाती है. हमें नहीं मिल पाती है.
किसान नीरज ने बताया कि हम सुबह पांच बजे खाद लेने आ गए थे. हमें दो बोरी खाद चाहिए. लेकिन, अभी तक नहीं मिली है. हम सुबह पांच बजे से लाइन में लगे हैं. लेकिन, फिर भी हम आश्वस्त नहीं हैं कि खाद मिलेगी.
–
एसएचके/