भुवनेश्वर, 1 दिसंबर . भाजपा की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद वह खासी खुश दिखीं.
ममता मोहंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने शासन के अनुभव और कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने तक की अपनी यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने पार्टी विधायकों और सांसदों को लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने की सलाह दी.
ओडिशा निवासी राज्यसभा सांसद ने से कहा, “आज मुझे पीएम मोदी से पहली बार मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इससे पहले पीएम मोदी से नहीं मिली थी. वह हमारे परिवार के एक सदस्य हैं. आज हमने पहली बार उनसे मिलकर बात की. यह बातचीत करीब ढाई-तीन घंटे चली. उन्होंने ओडिशा राज्य के विकास के लिए बहुत सी बातें कहीं. उन्होंने अपने जीवन के अनुभव हमारे साथ साझा किए. इसके अलावा उन्होंने बहुत सारी सकारात्मक बातें हम सब के साथ साझा कीं. साथ ही उन्होंने ओडिशा का विकास करके राज्य को कैसे आगे ले जाएं, इस पर भी ढेर सारी बातें बताईं.”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमारी राजनीति और करियर के लिए भी कई बातें बताईं. उन्होंने हमें ओडिशा के विकास में योगदान देने के लिए कहा. उनसे मिलकर हमें बहुत अच्छा लगा है. अपनी बातचीत में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम लोग आम लोगों के पास जाएं. ओडिशा वासियों की जो समस्याएं, विकास और तमाम वह चीजें जो उनसे जुड़ी हैं, उनको प्राथमिकता देने को पीएम ने कहा है. पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास की बात कही है.”
–
पीएसएम/एकेजे