राजौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पाने का सपना हुआ पूरा : लाभार्थी

राजौरी, 30 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का भी अब पक्का मकान पाने का सपना पूरा हो रहा है. कच्चे मकान में जीवन व्यतीत करने वाले लोग अब पक्के मकानों में परिवार संग खुशी-खुशी रह रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सैकड़ों परिवार का सपना पूरा हुआ है.

राजौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई घर बनकर तैयार हुए हैं तो कुछ घरों का निर्माण कार्य चल रहा है. इस योजना के तहत यहां पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान दिया जा रहा है.

इस योजना के बारे में शनिवार को से नगर परिषद राजौरी के सीईओ मोहम्मद यूसुफ ने विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन स्कीन लॉन्च हुई थी. इसके तहत राजौरी में 1022 घर स्वीकृत हुए थे. इसमें 567 घर बनकर तैयार हो चुके हैं. 200 के करीब घरों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बाकी पर अभी काम शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहले 1 लाख 66 हजार रुपये मिलते थे. लेकिन अब इस योजना के तहत 2 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह पैसे तीन किस्तों में दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वह लोग ले सकते हैं जिनकी इनकम 3 लाख से कम है और पक्का मकान नहीं है.

से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने बात की. एक लाभार्थी ने कहा है कि हमें एक सुरक्षित और स्थायी घर का अवसर देने के लिए हम सरकार के बहुत आभारी हैं. यह हमारे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

गुलजार बेगम ने कहा है कि दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने का काम करते हैं. कच्चे मकान में रहने के दौरान काफी डर लगता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवास योजना के तहत अब पक्का मकान बन जाएगा. अभी पहली किस्त मिली है. तीन किस्त मिलने के बाद पक्का मकान पाने का सपना पूरा हो जाएगा.

प्रवीण अख्तर ने कहा है कि मैं वार्ड नंबर 16 में रहती हूं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के बहुत आभारी हैं. यह हमारे परिवारों के लिए एक वरदान साबित होगी. दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. कभी काम मिलता है कभी नहीं मिलता है. कच्चे मकान में काफी डर लगता था. लेकिन, जब इस योजना के तहत तीसरी किस्त मिल जाएगी तो परिवार संग पक्के मकान में रहेंगे.

डीकेएम/जीकेटी