चैंपियंस ट्रॉफी पर अकेला पड़ा पाकिस्तान, अंतिम फैसला लेगी आईसीसी, क्या भारत के पक्ष में आएगा निर्णय?

नई दिल्ली, 30 नवंबर . चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कहां और कैसे होगा, इस पर विवाद थम नहीं रहा. पीसीबी और बीसीसीआई के बीच भी गतिरोध जारी है और अब इसका भविष्य आईसीसी की आपात बैठक पर निर्भर है. क्रिकेट जगत में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला वैश्विक तमाशा बना हुआ है. विवाद इतना बढ़ चुका है कि आईसीसी की बैठक बार-बार स्थगित हो रही है. ये मैच न केवल क्रिकेट फैंस के लिए विशेष है, बल्कि आईसीसी के लिए राजस्व का मुख्य स्रोत भी है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी अनिश्चितता का सामना कर रही है.

बीसीसीआई ने भारत सरकार की नीति का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया है. आईसीसी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ प्रस्तावित किया है, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

आईसीसी ने इसका फैसला करने के लिए एक मीटिंग भी रखी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारत के साथ-साथ अब पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का मुद्दा अन्य देशों के बोर्ड ने भी उठाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अकेला पड़ गया है.

क्रिकेट में भारत का अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला, और वह भी आईसीसी इवेंट में, शायद ही क्रिकेट फैंस के लिए इससे बड़ा कोई और मौका होगा. राजनीतिक तनाव और इस तथ्य को जोड़ दें कि ये दोनों टीमें आईसीसी मुकाबलों को छोड़कर कभी एक-दूसरे से नहीं खेलती हैं, तो नतीजा बहुत ही चौंकाने वाला होता है. यह बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाता है!

दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अगली चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी, ताकि एक और ऐसा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिले. हालांकि, इस बड़े इवेंट का भाग्य अधर में लटका हुआ है क्योंकि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगा.

ऐसे में आईसीसी ने 29 नवंबर को सभी बोर्ड की मीटिंग रखी थी, ताकि इस टूर्नामेंट पर आखिरी फैसला लिया जा सके. लेकिन इस मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है.

एएमजे/आरआर