मुरादाबाद, 30 नवंबर . उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अपना एक दल घटना का मुआयना करने के लिए भेज रही थी. इसी क्रम में सपा की मुरादाबाद से सांसद रुचि वीरा संभल जाने की तैयारी में थीं. पुलिस ने उनके घर के बाहर सख्त पहरा बैठा रखा है.
जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा के बीच संभल जिला प्रशासन शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी बनाए हुए है. इसी बीच मुरादाबाद की सपा सांसद संभल जाने के लिए तैयारी कर रही थीं. तभी पुलिस के एक दल ने उनके घर पर पहुंच कर उन्हें रोक दिया. सभी रास्तों पर पुलिस ने सख्त पहरा बैठा रखा है.
राजधानी लखनऊ में शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस लगा दी है. साथ ही विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के आवास के बाहर भी पुलिस तैनात है. दरअसल सपा के डेलिगेशन को संभल जाना था. इससे पहले ही नेताओं के घरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सपा का एक दल शनिवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की अगुवाई में संभल जा रहा था. पुलिस इसे लेकर पहले से ही सतर्क थी. माता प्रसाद के घर पर भारी संख्या में पुलिस पहरा दे रही है. उनसे घर पर रहने का अनुरोध किया था.
ज्ञात हो कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा का 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाने वाला था. यह सभी संभल में पीड़ितों से मिलकर जानकारी लेने जा रहा था. इसके बाद वह लोग जानकारी सपा मुखिया के साथ साझा करना था.
फिलहाल प्रतिनिधिमंडल को आने से रोक दिया गया है और माता प्रसाद के घर के बाद पुलिस सुरक्षा तैनात है. इस पर सपा अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया मंच एक्स पोस्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है.
–
विकेटी/एएस