अदाणी पावर का एसएंडपी ग्लोबल सीएसए स्कोर 67 रहा, दुनिया की शीर्ष ऊर्जा कंपनियों में शामिल

अहमदाबाद, 28 नवंबर . अदाणी पावर ने गुरुवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल द्वारा कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) में 100 में से 67 का असाधारण स्कोर हासिल किया है.

इस सेक्टर का औसत स्कोर 42 है. वहीं, अदाणी पावर का वित्त वर्ष 2022-23 में यह स्कोर 48 था.

इस स्कोर के साथ अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) सभी वैश्विक विद्युत उपयोगिताओं में शीर्ष 80 प्रतिशत में पहुंच गया है.

कंपनी ने कहा कि सीएसए स्कोर के कई तत्वों जैसे मानवाधिकार, पारदर्शिता और रिपोर्टिंग, जल, अपशिष्ट और प्रदूषण में अदाणी पावर शीर्ष 100 प्रतिशत में है. वहीं, तीन और तत्वों, जिसमें ऊर्जा, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा और सामुदायिक संबंध शामिल है, उसमें कंपनी 90 प्रतिशत या उससे ऊपर की श्रेणी में है.

कंपनी ने कहा, “यह उल्लेखनीय उपलब्धि सस्टेनेबल प्रैक्टिस के प्रति एपीएल की दृढ़ प्रतिबद्धता और अपने परिचालन में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) सिद्धांतों को शामिल करने के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है.”

अदाणी पावर के पास गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 11 बिजली संयंत्र हैं और इनकी स्थापित ताप विद्युत क्षमता 17,510 मेगावाट की है, इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी है.

अदाणी समूह की कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर 2024) में 28,517 करोड़ रुपये की निरंतर आय में 20 प्रतिशत सालाना वृद्धि हासिल की. इस दौरान कर से पहले निरंतर लाभ (पीबीटी) 69 प्रतिशत बढ़कर 8,020 करोड़ रुपये रहा है.

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की निरंतर आय 10.8 प्रतिशत बढ़कर 13,465 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, इस दौरान कंपनी का कर से पहले निरंतर लाभ (पीबीटी) 44.8 प्रतिशत बढ़कर 3,537 करोड़ रुपये रहा है.

बिजली की मांग में सुधार और उच्च परिचालन क्षमता के कारण वित्त वर्ष 2024-25 में कंसोलिटेडेट बिजली बिक्री 46 बिलियन यूनिट (बीयू) रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की मांग 35.6 बीयू से 29.2 प्रतिशत अधिक है.

एबीएस/जीकेटी