भारत और पीएम मोदी के ‘दोस्त’ हैं डोनाल्ड ट्रंप , दोनों देशों की सझेदारी होगी और मजबूत : पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 28 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोस्त’ बताया. उन्होंने कहा कि अगले महीने वाशिंगटन में नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद नई दिल्ली दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है.

गोयल ने कहा, “ट्रंप भारत के मित्र हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं और मुझे विश्वास है कि यह मित्रता आगे भी बढ़ेगी, उन्होंने (ट्रंप ने) अब तक जो भी टिप्पणियां की हैं, उनसे यह स्पष्ट है.”

ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि भारत उन देशों में से एक हैं जो अमेरिका का फायदा उठाते हैं. उन्होंने आयात पर कड़े टैरिफ लगाने की धमकी दी है, खास तौर पर दूसरे देशों द्वारा लगाए गए ऊंचे टैरिफ के प्रतिशोध के तौर पर – यह कदम भारत को प्रभावित कर सकता है.

हालांकि गुरुवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने इन टिप्पणियों पर आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की.

गोयल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “मुझे लगता है कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. नई सरकार को कार्यभार संभालने और आधिकारिक विचार व्यक्त करने देना चाहिए. स्थिति की मेरी समझ, ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने का मेरे अनुभव और भारत के पिछले अनुभव के अनुसार, मुझे किसी भी समस्या की आशंका नहीं है.”

केंद्रीय मंत्री कहा, “मैं नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने समकक्ष के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे यकीन है कि हम अपनी आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा शुरू करेंगे.”

इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए ट्रंप को बधाई देने वाले पहले विश्व नेताओं में से एक थे. संयुक्त राज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत के बाद उन्होंने कहा, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शानदार बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

एमके/