नई दिल्ली, 28 नवंबर . तृणमूल कांग्रेस पार्टी से सांसद कीर्ति आजाद ने गुरुवार को से बात की. उन्होंने केंद्र सरकार पर बंगाल सरकार से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2021 में पश्चिम बंगाल में हारे हैं, तब से केंद्र ने बंगाल सरकार को पैसा देना बंद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सफलता से बहुत ज्यादा जलते हैं. हम लोगों ने उनकी सीट भी जीती, जिसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. इसलिए पैसा रोककर रखा हुआ है.
कीर्ति आजाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बहुत सारी योजनाएं हैं. हमारे हिस्से के जीएसटी का 1,83,221 करोड़ रुपया रुका हुआ है. यह अन्य टैक्स, जिसमें कॉरपोरेट टैक्स भी शामिल है, उसका पैसा है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा दुर्भावना और विद्वेष से ग्रसित है. वे पश्चिम बंगाल का हक उसको नहीं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चावल और आलू देश में दो सबसे महत्वपूर्ण फसल है, जो 140 करोड़ लोग खाते हैं. उसकी कमी है. सरकार पहले बहुत ढींगे हांकती थी कि हमने पोर्टल तैयार किया है. अगर 25 किलो का एक बैग भी निकलता है, तो देश भर के कंप्यूटर पर आ जाता है. अब वह पोर्टल कहां गया.
तृणमूल नेता ने कहा कि यूरिया और डीएपी दो सबसे महत्वपूर्ण खाद हैं, जिसका किसान इस्तेमाल करते हैं. सरकार की तरफ से इस पर सब्सिडी मिलती है, लेकिन निजी कंपनी को अगर लगता है कि उनको थोड़ा भी नुकसान हो रहा है, तो वे उसे लाना बंद कर देती हैं. इन सब चीजों में आम जनता को समस्या उठानी पड़ती है.
–
एससीएच/एकेजे