महायुति को मिली सीटें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व का परिणाम : विधायक विश्वनाथ भोईर

मुंबई, 28 नवंबर . महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गरम है. इस बीच शिवसेना विधायक विश्वनाथ भोईर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत का श्रेय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व को दिया है.

उन्होंने कहा कि महायुति को मिली सीटें शिंदे के नेतृत्व का परिणाम हैं. ऐसे में उनको दो बार महाराष्ट्र का सीएम बनना चाहिए. शिंदे सरकार की ओर से चलाई गई प्रमुख योजनाओं को जनता का व्यापक समर्थन मिला है. मराठवाड़ा जल ग्रिड परियोजना का जनता को विशेष रूप से लाभ मिला है. वहीं लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में हमारी डबल इंजन की सरकार ने सराहनीय काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास की वजह से महायुति को चुनावों में बड़ी सफलता मिली है. ऐसे में मेरा मानना है नई सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे को करना चाहिए. जिस तरह से महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा में सीटें हासिल की हैं और सभी विधायक महायुति से चुने गए हैं, उसे देखते हुए एकनाथ शिंदे को फिर से सीएम नियुक्त किया जाना चाहिए.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत के कुछ दिनों बाद मंगलवार को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो गया था.

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. मैंने उनसे कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. आप निर्णय लीजिए, भाजपा जो अंतिम निर्णय लेगी, उस निर्णय की तामिल हो जाएगी. मैं आज आप सबको कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री पद के बारे में जो निर्णय लेंगे और भाजपा का जो उम्मीदवार होगा, उसको शिवसेना का पूरा समर्थन होगा. पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए पूरा योगदान दिया. मैं इसके लिए पीएम मोदी और अमित शाह का आभारी हूं. मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना. सीएम का मतलब कॉमन मैन होता है. मैंने कार्यकर्ता के रूप में काम किया.”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है.

वहीं महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सबसे अधिक 20 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 16 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10 सीटों पर जीत मिली है. समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीती हैं, जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आई हैं.

एकेएस/