कर चोरी मामला, हमीरपुर स्थित फैक्ट्री में डीजीजीआई टीम ने की छापेमारी

हमीरपुर, 28 नवंबर . उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में जीएसटी की माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने कर चोरी मामले में छापा मारा.

छापेमारी करने के लिए 10 गाड़ियों से टीम आई थी. देर रात 11 बजे ही टीम ने फैक्ट्रियों में जांच तेज कर दी. रात में सभी कर्मचारी फैक्ट्री में काम करते रहे. तभी डीजीजीआई की टीम ने जांच शुरू कर दी. यह जांच काफी देर तक जारी रही. इसके बाद सुबह के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो डीजीजीआई की टीम की तरफ से उन्हें रोक दिया गया.

यह दोनों फैक्ट्री योगेश अग्रवाल की है. टीम ने देर रात छापेमारी की थी, जो सुबह तक जारी है. इस संबंध में फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. लेकिन, छापेमारी के दौरान भी कर्मचारियों ने काम नहीं रोका. फैक्ट्री में काम जारी रहा.

वहीं, सुबह काम करने वाले कर्मचारी जब फैक्ट्री पहुंचे, तो उन्हें गेट पर ही यह कहकर रोक दिया गया कि अंदर छापेमारी जारी है. इससे फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गए. कर्मचारियों ने जब अंदर न जाने दिए जाने की वजह पूछी, तो उन्हें रेड की बात बताई गई.

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ही गुटका पान मसाला कारोबारी के यहां भी सीजीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी करीब 30 घंटे तक चली थी.

एसएचके/केआर