लोकतंत्र में फाइनल लड़ाई का केन्द्र बूथ है : भूपेन्द्र सिंह चौधरी

लखनऊ, 27 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व-2024 की प्रदेश बैठक बुधवार को राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेश में बूथ समितियों, मंडल समितियों तथा जिला संगठन के गठन पर चर्चा हुई.

कार्यशाला में तय किया गया कि संगठन पर्व के तहत 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़ की संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश के पर्यवेक्षक के रूप में सहभागिता रहेगी. संगठनात्मक चुनाव के लिए हर तीन जिले के लिए एक केन्द्रीय पर्यवेक्षक तय किया जाएगा. आगामी 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चयन तथा 16 से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी.

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन चुनाव अधिकारी नरेश बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह एवं संगठन चुनाव अपील समिति के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थिति थे.

कार्यशाला में प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने सदस्यता अभियान तथा सक्रिय सदस्यता अभियान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. क्षेत्रीय अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र के सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान तथा बूथ समितियों के गठन का प्रतिवेदन कार्यशाला में प्रस्तुत किया. प्रदेश चुनाव सहप्रभारी रंजना उपाध्याय ने संचालन किया. कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला चुनाव अधिकारी, जिला सहायक चुनाव अधिकारी, जिला सक्रिय सदस्यता सत्यापन अधिकारी सहित मोर्चो, मीडिया, सोशल मीडिया तथा आईटी के प्रदेश प्रमुख उपस्थित रहे.

नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा परिवारवादी पार्टी नहीं है बल्कि परिवार भाव से चलने वाली पार्टी है. संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया में सहमति के आधार पर काम करना है. बूथ की मजबूत संरचना से प्रत्येक चुनाव जीतना संभव है. इसलिए संगठनात्मक चुनाव में बूथ गठन की प्रक्रिया में सक्रिय और समर्पित लोगों को जोड़ना है. सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही संगठन की संरचना तैयार करना है, जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व समाहित हो.

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ढाई करोड़ से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम भाजपा जैसा कार्यकर्ता आधारित संगठन ही कर सकता है. इसके साथ ही लगभग 90 फीसदी सदस्यों का डाटा भी फीड किया जा चुका है. संविधान में आरक्षण की व्यवस्था के अनुरूप ही लम्बे समय से हम अपने संगठन का गठन कर रहे हैं. संगठन पर्व के पहले चरण में बूथ गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया और अब दूसरे चरण में हम मंडल गठन तथा जिले के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की ओर बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में फाइनल लड़ाई का केन्द्र बूथ है. एक्टिव बूथ अध्यक्ष और एक्टिव बूथ समिति के गठन के साथ ही मंडल स्तर पर संगठनात्मक गठन की प्रक्रिया की ओर भी आगे बढ़ना है. सामूहिकता के आधार पर निर्णय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हमें संगठन चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है. प्रदेश की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से अच्छे परिणाम प्राप्त किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति लोगों का विश्वास विधानसभा उपचुनाव के परिणामों में परिलक्षित हो रहा है.

महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि संगठन अब मंडल तथा जिला के गठन की प्रक्रिया की ओर आगे बढ़ा रहा है. संगठन चुनाव की प्रक्रिया के तहत पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़ उत्तर प्रदेश में पर्यवेक्षक के रूप में रहेंगे जबकि हर तीन जिले में एक-एक केन्द्रीय पर्यवेक्षक भी तय किए जाएंगे.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. भाजपा 26 नवंबर संविधान दिवस से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक संविधान गौरव महोत्सव जिला तथा मंडल स्तर पर मनाएगी. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर 6 दिसंबर को बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इसके बाद 27 दिसंबर को पार्टी बाल शहीद दिवस मनाएगी.

एबीएम/एकेजे