पटना, 27 नवंबर . एक दिसंबर को पटना मैराथन आयोजित होगा. बिहार के अलावा कई राज्यों के भी धावक इसमें भाग लेंगे. इसको लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मैराथन में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी.
पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा करते हुए मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को कहा कि एक दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन किया जाएगा. मैराथन का मूल उद्देश्य नशा-मुक्ति के प्रति आम लोगों को जागरूक और संवेदनशील करना है.
उन्होंने कहा कि पटना मैराथन के आयोजन से नशा-मुक्ति के साथ स्वास्थ्य तथा फिटनेस को प्रोत्साहित करने के प्रयास को बल मिलेगा. पटना मैराथन में चार विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे. मैराथन (42 किमी), हॉफ मैराथन (21 किमी), 10 किमी की श्रेणी तथा पांच किमी वर्ग में प्रतिभागी भाग लेंगे. आयोजक से समन्वय कर गांधी मैदान के अन्दर एवं बाहर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि निबंधन का कार्य प्रारंभ है. अब तक 8,000 लोग निबंधन करा चुके हैं. इच्छुक लोग 29 नवंबर तक निबंधन करा सकेंगे. इसमें कुल 50 लाख रुपए की इनाम राशि रखी गई है. प्रतिभागियों के लिए फुल मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पाने वालों को दो लाख रुपए, द्वितीय स्थान पाने वालों को एक लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले को 75,000 रुपए की राशि दी जाएगी. इसी तरह हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 60 हजार और तृतीय पुरस्कार पाने वालों को 40 हजार रुपए दिए जाएंगे. 10 किलोमीटर के दौड़ में प्रथम पुरस्कार 60 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 40 हजार और तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए रखी गई है.
उन्होंने बताया कि मैराथन को देखते हुए 30 नवंबर रात्रि 11:00 से लेकर एक दिसंबर सुबह 10:00 तक अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ के पूर्वी एवं दक्षिणी लेन बंद रहेंगे. निबंधन शुल्क 5 किलोमीटर के लिए 400 रुपए, 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपए, 21 किलोमीटर के लिए 800 रुपए और 42 किलोमीटर के लिए 1,300 रुपए रखी गई है.
–
एमएनपी/एबीएम