कांग्रेस चुनाव हारने के बाद ईवीएम पर उठाती है सवाल, जीतने पर हो जाती है चुप : श्याम सिंह राणा

चंडीगढ़, 27 नवंबर . हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रही है. हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इन आरोपों पर पलटवार किया है.

श्याम सिंह राणा ने बुधवार को से खास बातचीत में कहा, “पहले हरियाणा के चुनाव हुए और अब महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न हुए. हरियाणा में कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं, जबकि हमें 48 सीटें मिलीं. उन्होंने दोनों जगह अपनी हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए. हालांकि, उनकी हार संगठन की वजह से हुई है. कांग्रेस की हार के कई कारण होते हैं, जबकि वह मशीन पर दोष लगाते हैं. सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी का संगठन ज्यादा एक्टिव नहीं है. वे लोग चुनाव हार जाते हैं तो आरोप लगाते हैं, मगर जहां उनकी सरकार बन जाती है, वहां वे चुप हो जाते हैं.”

उन्होंने बजरंग पूनिया पर चार साल के लिए बैन लगाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, “बजरंग पर कार्रवाई अनुशासन के तहत हुई है, जब कोई अनुशासन में नहीं रहेगा तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.”

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारी सरकार किसान समर्थक है और यहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाता है. हमारे यहां मंडियों की बेहतर स्थिति है. केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से किसानों का ख्याल रखती है.”

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

एफएम/एकेजे