मुंबई, 26 नवंबर . महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री और सरकार गठन को लेकर अपनी बातें रखी.
पूर्व मंत्री ने कहा कि हर चुनाव के बाद सरकार बनाने में कुछ समय लगता है. कितना भी बहुमत आने दो, सरकार बनाने में कुछ समय लगता ही है. हमारे बीच किसी तरह की कोई अड़चन नहीं है. बहुत देर हुई, यह कहना गलत है. आने वाले पांच से छह दिनों में सब बातें साफ हो जाएंगी. मुख्यमंत्री कौन होगा, सब कुछ साफ हो जाएगा और सरकार भी बन जाएगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठा केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला लेगा. यह मेरे तय करने का काम नहीं है. जहां उचित होगा, वहां शपथ ग्रहण समारोह होगा.
यह चर्चा है कि कुछ कार्यकर्ता और विधायकों की इच्छा है कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनें और ढाई-ढाई साल वाला फार्मूला हो, इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह के फॉर्मूले की चर्चा हमारे पास नहीं आती. बड़े नेता तय करते हैं, उनके पास क्या फार्मूला है. उसके बारे में हमें पता नहीं.
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान दिवस मनाया जा रहा है और मनाना भी चाहिए. देश को आगे बढ़ाने का हमारा संकल्प है. हजारों शहीदों ने प्राणों की आहुति भारत माता के चरणों में देकर अपने परिवार की चिंता नहीं की. यह देश मेरा परिवार है, मेरा देश उन्नति-प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए, इस भाव से काम किया है. हम संविधान पर चलेंगे. लेकिन, हमारे यहां अड़चन है कि दुनिया संविधान पर चले. लेकिन, मैं नहीं चलूंगा, कई नेताओं में ये जो आदत है, वो बदलनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस से संविधान को हमेशा से खतरा रहा है. खुद ये संविधान बचाओ सम्मेलन कर रहे है, संविधान को सबसे ज्यादा ठेस किसी ने पहुंचाया है तो वो कांग्रेस है. अंबेडकर जी का अपमान हमेशा से कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस हमेशा से जलता घर है, जो जाएगा, वो जल जाएगा.
–
एफजेड/एबीएम