मुंबई, 26 नवंबर . खौफनाक मंजर और 26/11 एक-दूसरे का पर्याय बन चुके हैं. साल 2008 में मुंबई में घटी ह्रदय विदारक घटना को भला कौन भूल सकता है. 26/11 मुंबई हमले के खौफनाक मंजर पर ‘मेजर’, ‘ताज महल’ समेत कई फिल्में बन चुकी हैं, जो 26 नवंबर के खौफनाक दृश्य को उजागर करती हैं.
26/11 पर बनी फिल्मों की लिस्ट में ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’, ‘स्टेज ऑफ सीज 26/11’, ‘ताज महल’, ‘मेजर’ के साथ ‘होटल मुंबई’ भी शामिल है.
मुंबई अटैक पर बनी ‘होटल मुंबई’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एंथनी मरास ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर और देव पटेल लीड रोल में हैं. फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी.
मुंबई हमले पर बनी फिल्म ‘ताज महल’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म ‘ताज महल’ में 26/11 मुंबई अटैक में आतंकियों द्वारा ताज महल पैलेस होटल पर किए हमले को दिखाया गया है.
एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज 26/11’ का निर्देशन मैथ्यू लेटवाइलर और प्रशांत सिंह ने किया है और इसका निर्माण अभिमन्यु सिंह और रूपाली सिंह ने किया है. यह सीरीज पत्रकार संदीप उन्नीथन की किताब ‘ब्लैक टॉरनेडो द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11’ पर बनी है.
मुंबई अटैक पर बनी फिल्म ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’में नाना पाटेकर के साथ अतुल कुलकर्णी, संजीव जायसवाल जैसे मंझे हुए कलाकार लीड रोल में थे.
साल 2022 में रिलीज हुई ‘मेजर’ बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. फिल्म की कहानी को अदिवी शेष ने लिखा है. शेष ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म मुंबई हमले में शहीद भारतीय सेना के अधिकारी संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनी है.
–
एमटी/एएस