महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर महायुति मिलकर लेगी निर्णय : राजू वाघमारे

मुंबई, 26 नवंबर . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. एकनाथ शिंदे के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सीएम के नाम पर हम लोग बहुत स्पष्ट हैं. जो भी आलाकमान निर्णय लेगा, हम उसके साथ जाएंगे.

शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा, “आज 26 नवंबर है और महाराष्ट्र विधानसभा का आखिरी दिन भी है. नियम के अनुसार, मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना होता है, इसलिए एकनाथ शिंदे ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उनसे अनुरोध किया है कि वह नया मुख्यमंत्री तय होने तक कार्यवाहक सीएम के रूप में जिम्मेदारी संभालें. एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.”

राजू वाघमारे ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में चुनाव के बाद आधी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को नेता के रूप में चुना है, जबकि एनसीपी ने अजित पवार को नेता के रूप में चुना है. सिर्फ भाजपा का नेतृत्व बचा है. अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जल्द ही महायुति मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेगी.”

उन्होंने कहा, “तीनों दलों के बीच कोई असमंजस नहीं है. महायुति जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ हैं.”

एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इस मौके पर डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. राज्यपाल ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण होने तक एकनाथ शिंदे से कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह क‍िया.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है.

एफएम/